IANS

महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर वैट घटाया

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी करने का ऐलान होने के कुछ ही घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पेट्रोल पर वैट (मूल्यवर्धित कर) में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की।

फडणवीस ने कहा, वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की राहत देने के बाद वैट में इस कटौती से पेट्रोल महाराष्ट्र में पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से तेल के दाम में वृद्धि का बोझ ढो रहे प्रदेश के लोगों इससे राहत मिलेगी क्योंकि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं।

महाराष्ट्र के परभणी में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 93 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close