IANS

टेक्नो मोबाइल ने ‘कैमन आई क्लिक2’ स्मार्टफोन लांच किया

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| हांगकांग की ट्रांससियन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने गुरुवार को भारत नें 19:9 ‘सुपर फुल व्यू’ डिसप्ले के साथ अपना ‘कैमन आई क्लिक2’ स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।

दो सिम वाला यह स्मार्टफोन 6.2 इंच एचडी प्लस स्क्रीन 4जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन 2.0 गीगहट्र्ज ओक्टा-कोर हीलियोपी22 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर रन करता है। साथ ही इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ट्रांससियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा, हमारा पहला कैमन आई क्लिक2 14 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में टक्कर देगा क्योंकि इस श्रेणी में इस कीमत पर ऐसे फीचर देखने को नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close