IANS
राहुल ने रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रुपये में लगातार हो रही गिरावट को थामने में असफल रहने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 73.77 के स्तर तक लुढ़क गया।
कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतों और रुपये में गिरावट से पूंजी के बहिर्वाह को लेकर चिंता बढ़ी है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ब्रेकिंग : डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 73.77 पर पहुंचा। यह ब्रेकिंग नहीं. ब्रोकन है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज में सुबह कारोबार शुरू होने पर डॉलर के मुकाबले रुपया 73.67 पर था लेकिन दोपहर 12.50 पर इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 73.61 पर आ गया।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.34 के स्तर पर रहा था।
कांग्रेस ईंधन की घरेलू कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधती रही है।