मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी पर धनशोधन का आरोप
कुआलालंपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| मलेशिया की अदालत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की पत्नी पर धनशोधन का मामला दर्ज किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मलेशिया के धनशोधन रोधी कानूनों के तहत रोसमाह मंसूर (66) पर कुल 17 मामले दर्ज किए गए हैं।
मलेशिया की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने बुधवार को रोसमाह को गिरफ्तार किया था।
उनके पति नजीब पर सराकरी निवेश कंपनी 1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (1एमडीबी) घोटाले में सत्ता का दुरुपयोग, विश्वासघात और धनशोधन सहित 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने 2009 में 1एमडीबी की स्थापना की थी और 2016 तक इसकी अगुवाई की।
गौरतलब है कि 2015 की न्यूज रिपोर्ट में कहा गया था कि नजीब ने 1एमडीबी के खाते से 68 करोड़ डॉलर अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए थे।
हालांकि, नजीब ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस राशि को सऊदी के राजकुमार से डोनेशन के तौर पर मिले थे।