Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीतकनीकीप्रदेश
खुशखबरी : केदारनाथ-गौरीकुंड रोपवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू, करोड़ों का प्रोजेक्ट
लगभग 8.5 किमी का लंबा रोपवे बनाने के लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मांगा गया है
उत्तराखंड घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं को रोपवे की सुविधा मिलेगी।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के बीच लगभग 8.5 किलोमीटर का लंबा रोपवे बनाने के लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मांगा है। इस रोपवे को बनाने में लगभग पांच सौ करोड़ की लागत आ रही है।
केदारनाथ धाम को विश्वस्तरीय केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए सरकार अब हाईटेक रोपवे प्रणाली की मदद से इस रोपवे को तैयार करने की प्रक्रिया में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक रोपवे परियोजना के निर्माण के बाद सरकार धाम तक जाने वाली हेली सेवाओं को रोक लग सकती है। विशेष परिस्थितियों में ही अब हेलीकाप्टर सेवा चल सकेगी।