Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार
तीन दिन बाद शुरू होगा उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन, सरकार तैयार
इन्वेस्टर समिट में लगभग 77 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा है कि देहरादून में दिनांक 07 व 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।
Skilled manpower, world-class education institutes, and a high literacy rate combine to create Uttarakhand’s industry-ready workforce. Explore the potential of our people at #DestinationUttarakhand. #InvestInUttarakhand pic.twitter.com/e7F2zKYjXs
— Destination Uttarakhand (@DestinationUKIS) October 3, 2018
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा,” यह प्रदेश में पहला इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है और उसके लिए हम काम कर रहे हैं। इस इन्वेस्टर समिट में लगभग 77 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है। 65 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।”
उत्तराखंड सरकार ने सात और आठ अक्टूबर को देहरादून में आयोजित हो रहे इन्वेस्टर समिट में जापान व चेक गणराज्य देशों को अपना साझेदार देश घोषित किया है। सिंगापुर भी इस इन्वेस्टर सम्मिट में प्रतिभाग करेगा। समिट के दौरान साझेदार देशों द्वारा अपनाई गई औद्योगिक बेस्ट प्रैक्टिसेज (श्रेष्ठ अनुभवों) को रेखांकित करते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर कंट्री सेशन आयोजित किया जाएगा।
We are hoping that investments will double by the end of the Investors Summit.
Our hilly regions have received an overwhelming response from investors in the renewable energy sector with over 1,700 registered to attend already. pic.twitter.com/wUSqzhnQQh— Destination Uttarakhand (@DestinationUKIS) October 3, 2018
इन सत्रों के दौरान साझेदार देश उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी की संभावना वाले क्षेत्रों पर फोकस करेंगे और औद्योगिक विकास के नए आयामों पर मंथन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक अपनी भागीदारी निभाएंगे। राज्य में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, योगा सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी निवेश लाने की कोशिश होगी। जिससे तराई के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा होगें तथा राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिल सकेगी।