Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार

तीन दिन बाद शुरू होगा उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन, सरकार तैयार

इन्वेस्टर समिट में लगभग 77 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा है कि देहरादून में दिनांक 07 व 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा,” यह प्रदेश में पहला इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है और उसके लिए हम काम कर रहे हैं। इस इन्वेस्टर समिट में लगभग 77 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है। 65 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।”
उत्तराखंड सरकार ने सात और आठ अक्टूबर को देहरादून में आयोजित हो रहे इन्वेस्टर समिट में जापान व चेक गणराज्य देशों को अपना साझेदार देश घोषित किया है। सिंगापुर भी इस इन्वेस्टर सम्मिट में प्रतिभाग करेगा। समिट के दौरान साझेदार देशों द्वारा अपनाई गई औद्योगिक बेस्ट प्रैक्टिसेज (श्रेष्ठ अनुभवों) को रेखांकित करते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर कंट्री सेशन आयोजित किया जाएगा।

इन सत्रों के दौरान साझेदार देश उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी की संभावना वाले क्षेत्रों पर फोकस करेंगे और औद्योगिक विकास के नए आयामों पर मंथन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक अपनी भागीदारी निभाएंगे। राज्य में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, योगा सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी निवेश लाने की कोशिश होगी। जिससे तराई के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा होगें तथा राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिल सकेगी।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close