उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड : एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिया लाइसेंस, मंदिर के पास खुलेगा शराब का ठेका

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक्साइज डिपार्टमेंट ने प्राचीन शिव मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने की दी इजाजत

एक तरफ उत्तराखंड सरकार शराब बंदी का दावा करती है, तो दूसरी धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके लग रहे हैं। जी हां एक्साइज डिपार्टमेंट ने एक मंदिर के पास शराब खोलने का लाइसेंसे देकर सरकार के लापरवाही और दावों की पोल खोल दी है। लाइसेंस देकर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है।
Image result for शराब का ठेकाआपको बता दें कि यह अजीवोगरीब कारनामा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है। यहां सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने प्राचीन शिव मंदिर के महज 10 कदम दूर किसी को शराब के ठेके का लाइसेंस दे दिया है। सुबह-सुबह जब श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करने जाते हैं, तब शराबी शराब पीकर लोटते नजर आते हैं।

श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ-साथ सरकार को भी किया हैं, लेकिन राजस्व की लालच के चलते सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इसी के साथ विपक्षी दलों ने भी हमला करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि एक्साइज एक्ट के अन्तर्गत किसी भी धार्मिक स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और कॉलेजों के आसपास किसी भी तरह का कोई शराब का कारोबार नहीं किया जा सकता।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close