UPPSC में ऑफिसर के 2500 पदों पर निकली भर्ती, मात्र इतने रुपए में करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2500 उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में करीब 2500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती एलॉपैथिक मेडिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर के साथ कई पदों पर की जानी है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें।
Posts-
यह भर्ती अलग-अलग विभागों के कई पदों पर की जाएगी। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कई विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इसमें पर्यटन विभाग, जल विभाग, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट विभाग शामिल है।
Age Limit-
वैसे तो हर पद के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है। हालांकि अधिकतर पदों के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। वहीं इन पदों के लिए योग्यता भी हर पद के अनुसार तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Application Fees-
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।
Application Last date-
1 नवंबर 2018
Selection Procedure-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।