‘आरईपीएल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करेगी’
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| कई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रही आरईपीएल (रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड) अब राजमार्ग जैसे बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्च र जैसे अन्य क्षेत्रों पर फोकस करेगी।
आरईपीएल की 26वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के अवसर पर कंपनी के सीएमडी प्रदीप मिश्रा ने कहा, आने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी राजमार्ग जैसे बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्च र जैसे अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने का लक्ष्य रख रही है। कंपनी पहले से ही केंद्र और राज्य सरकारों के साथ अनुबंधित है और समग्र रूप से सरकार की नीतियों के अनुसार विभिन्न परियोजना पर काम कर रही है। हमें विश्वास है कि शहरी विकास और आधारभूत संरचना में लंबा अनुभव आने वाले वर्ष में हमारे लिए अधिक व्यावसायिक अवसर उत्पन्न करेगा।
उन्होंने कहा, वित्तीय वर्ष 2017-18 में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस साल हमारी ग्रोथ रेट 39.40 प्रतिशत की है जो पिछले वित्त वर्ष में 20.63 प्रतिशत की थी और पीएटी 5.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी (एनएसई – एसएमई एमर्ज प्लेटफॉर्म) में सूचीबद्ध भी हुई।
कंपनी को कानपुर स्मार्ट सिटी, देहरादून स्मार्ट सिटी, डीजी-एमएपी मेरठ, प्रधानमंत्री आवास योजना -यूपी, और स्ट्रीट वेंडिंग प्लान-हरियाणा जैसी कई बड़ी परियोजनाएं मिल चुकी हैं।