हरिद्वार से पटना तक राफ्टिंग अभियान ‘मिशन गंगे’ की अगुआई करेंगी बछेंद्री पाल
पर्वतारोही की अगुआई में यह अभियान हरिद्वार में पांच अक्तूबर को शुरू होगा
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही और अर्जुन अवार्डी बछेंद्री पाल की अगुआई में 40 सदस्यों का एक दल हरिद्वार से लेकर पटना तक ‘मिशन गंगे’ अभियान की शुरुआत करेगा।
पद्मश्री से सम्मानित बछेंद्री की अगुआई में यह अभियान हरिद्वार में पांच अक्तूबर को शुरू होगा और 30 अक्तूबर को पटना में संपन्न होगा। इस अभियान में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले आठ पर्वतारोही सहित 40 लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं।
Month-long rafting expedition'Mission Gange',will see the group travel through the river from Haridwar to Patna, with halts at Bijnor, Narora, Farrukhabad, Kanpur, Allahabad, Varanasi&Buxar. At each of these 9 cities, the group will raise awareness about keeping the Ganga clean pic.twitter.com/miCOtL0spt
— ANI (@ANI) October 4, 2018
1500 किलोमीटर का यह अभियान 27 दिनों तक चलेगा और इसका आयोजन नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के सहयोग से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गंगा नदी की साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह अभियान टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की पहल है जिसकी प्रमुख बछेंद्री पाल हैं।
अभियान हरिद्वार (पांच से सात अक्टूबर) से शुरू होगा और फिर कानपुर (15 से 17 अक्टूबर), इलाहाबाद (19 से 21 अक्तूबर) और वाराणसी (23 से 25 अक्तूबर) से होता हुआ पटना (29 से 30 अगस्त) में जाकर समाप्त होगा।
(इनपुट-IANS/एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क)