टेनिस : अर्जुन और प्रेरणा फेनेस्ता ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अर्जुन काधे ने फेनेस्ता ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में दिल्ली के युगल बंसल को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं महिला एकल वर्ग में दिल्ली की प्रेरणा भांबरी ने अपने ही प्रदेश की श्वेता राणा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दे तीसरे दौर में कदम रखा।
मैच जीतने के बाद अर्जुन ने कहा, मेरे विचार में मेरे विपक्षी खिलाड़ी ने शानदार मैच खेला। मैंने अच्छी शुरुआत नहीं की थी। पहले दो गेमों में मैं अच्छा नहीं खेला था। जैसे-जैसे मैच बीतता चला मैं अच्छा महसूस करता चला गया। मेरा मानना है कि मैं अच्छी सर्विस कर रहा था।
पुरुष एकल के एक और मुकाबले में वीएम रंजीत ने भी अपना मुकाबला जीत तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी मोहित जयाप्रकाश को 6-2, 2-6, 6-2 से मात दी।
प्ररेणा के अलावा महिला एकल में जील देसाई ने आंध्र प्रदेश कोंदावीटी को 6-0, 6-1 से आसान मात दी।
मैच के बाद प्रेरणा ने कहा, मैंने आज अच्छा मैच खेला। श्वेता ने मुझे अच्छी टक्कर दी खासकर दूसरे सेट में, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं अपने गेम प्लान पर बनी रही जिसने काम किया।
जील ने कहा, मैं आज अपनी जीत से काफी खुश हूं। मैंने अच्छी सर्विस की। मैं काफी आक्रामक थी। मैंने अपने विपक्षी को मैच में नहीं आने दिया।