अमेरिका : स्कूलों में गोलीबारी रोकने के लिए 7 करोड़ डॉलर आवंटित
वाशिंगटन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर सरकार ने यहां स्कूलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सात करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं।
अमेरिका न्याय विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, राशि का इस्तेमाल स्कूली सुरक्षा को मजबूत करने, छात्रों व अध्यापकों को सुरक्षा के मामले में शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कानून प्रवर्तन अधिकारियों का समर्थन करने के लिए किया जाएगा।
अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने मंगलवार को कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और उनका प्रशासन सभी अमेरिकी स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित एक स्कूल में 14 फरवरी को हुए गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी। एक दूसरी घटना में, टेक्सास के एक स्कूल में 18 मई को हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी।
बयान के अनुसार, विभाग व्यापक हिंसा की घटनाओं के कारणों की जांच करने, गोलीबारी की घटना की प्रवृत्तियों की पहचान करने, गोलीबारी करने वालों की समाजिक जिंदगी व मनोविज्ञान के इतिहास संबंधी विश्लेषण के अलावा इससे संबंधित अन्य चीजों के लिए 10 लाख डॉलर निवेश कर रहा है।