तीसरे यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य सेन
लक्ष्य 68 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल हैं, जिसमें 46 खिलाड़ी, 22 कोच और ऑफीसर हैं
उत्तराखंड के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और एशियन चैंपियन लक्ष्य सेन अब तीसरे यूथ ओलंपिक में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट अर्जेंटीना में छह से 18 अक्तूबर तक आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता में लक्ष्य 68 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल हैं, जिसमें 46 खिलाड़ी, 22 कोच और ऑफीसर हैं। 46 खिलाड़ियों के दल में लक्ष्य सेन उत्तराखंड के एकलौते खिलाड़ी हैं।
Getting ready for Youth Olympics! @ Padukone-Dravid Centre for Sports Excellence, Yelahanka https://t.co/zoeQY0eyZh
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) September 26, 2018
उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन को यूथ ओलंपिक में लक्ष्य से काफी उम्मीदें हैं। लक्ष्य सोमवार की रात अर्जेंटीना रवाना होने से पहले दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से भी मिले थे।
लक्ष्य सेन ने हाल ही में 53 वर्ष बाद एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। तीसरे यूथ ओलंपिक में भारत कुश्ती, तीरंदाजी, निशानेबाजी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, तैराकी, मुक्केबाजी, हॉकी, जूडो, टेबल टेनिस, रोइंग जैसे कई खेलों शामिल है।