उत्तराखंड : 7 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन, ये बड़े नामी उद्योगपति होंगे शामिल
समिट में लंच के लिए पीएम मोदी सहित 25 उद्योगपतियों को न्योता
उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट में दोपहर भोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े उद्योगपति आमंत्रित होंगे। 7 अक्टबूर को समिट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड में निवेशों पर चर्चा भी करेंगे। उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट से निवेशक को आकर्षित करने के प्रयासों को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
बता दें कि इसके बाद लंच में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, स्वामी रामदेव, टाटा सन्स, कुमार मंगलम बिरला, सुभाष चंद्रा, सज्जन जिंदल, के नटराजन चंद्रशेखर जैसे नामी उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड मंत्रिमंडल, सांसद और कई देशों के राजदूत उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दे कि समिट में 1700 उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें करीब 65000 करोड़ का एमओयू सरकार द्वारा किया जा चुका है। इसके अलावा हर तकनीकी सत्र में की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार प्रधानमंत्री के लिए दोपहर भोज का आयोजन करेगी। उसके बाद पीएम समिट स्थल से रवाना हो जाएंगे।