आगामी एलजी वी40 में यूजर्स फोटो, वीडियो को जोड़ सकेंगे
सैन फ्रांसिस्को, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| एलजी इसी हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन एलजी वी40 थिनक्यू लांच करने जा रही है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में कहा कि यह उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो यूजर्स को फोटोज और वीडियोज को जोड़कर नया कंटेट बनाने की सुविधा मुहैया कराएगी। समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, कंपनी का कहना है कि ‘मैजिक’ फोटो फीचर यूजर्स को फोटो के चुने हुए हिस्से पर वीडियो लगाने में सक्षम बनाएगा, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर अपने हिसाब से तैयार किए गए फोटो को लगाने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने कहा, इस फीचर से ऐसी तस्वीरें तैयार की जा सकेंगी, जैसा वास्तविक जीवन में देखने को नहीं मिलती हैं।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहले कहा था कि उसके सर्वेक्षण से पता चलता है कि कैमरा और सोशल मीडिया एप स्मार्टफोन्स पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले फीचर्स हैं।
कंपनी ने पहले ही कहा है कि उसके आगामी स्मार्टफोन में पांच कैमरे होंगे, जिसमें स्टैंडर्ड, वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस वाले कैमरे पीछे की तरफ होंगे।
दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने वी40 स्मार्टफोन को गुरुवार को लांच करने की योजना बनाई है।