IANS

ग्वालियर के मेला मैदान में जुटे हजारों भूमिहीन

ग्वालियर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश भर के भूमिहीन बड़ी संख्या में मंगलवार को यहां मेला मैदान में जमा हुए हैं। भूमिहीनों ने इस दौरान ‘जल, जंगल व जमीन की जंग में, सब संग में’ का नारा बुलंद किया।

ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में बड़ी संख्या में देशभर के भूमिहीन पहुंचे हैं। हर कोई अपनी-अपनी समस्याएं सुना रहा है। पहले दिन मंगलवार को एकता परिषद के संस्थापक पी.वी. राजगोपाल, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, गांधीवादी सुब्बाराव, भाजपा सांसद अनूप मिश्रा ने आजादी के सात दशक बाद भी लोगों को छत न मिलने और जमीन न होने का जिक्र किया।

एकता परिषद अन्य सामाजिक संगठनों के साथ भूमिहीनों के हित में कई बार आंदोलन कर चुका है, लेकिन परिषद को हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है। इस बात से सभी में खासा नाराजगी है। इस बार सत्याग्रही अपना हक पाने का मन बनाए हुए हैं। ये सत्याग्रही तीन अक्टूबर तक मेला मैदान में विचार-मंथन करेंगे और उसके बाद चार अक्टूबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

राजगोपाल ने बताया, यह आंदोलन आवासीय कृषि भूमि अधिकार कानून, महिला कृषक हकदारी कानून (वूमन फार्मर राइट एक्ट), जमीन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए न्यायालयों का गठन, राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति की घोषणा और उसका क्रियान्वयन, वनाधिकार कानून 2005 व पंचायत अधिनियम 1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय और राज्यस्तर पर निगरानी समिति बनाने के मुद्दों को लेकर चलाया जा रहा है।

इससे पहले वर्ष 2007 में ‘जनादेश’ और 2012 में ‘जन सत्याग्रह’ के दौरान आंदोलनकारियों के साथ केंद्र सरकार के साथ लिखित समझौते हुए थे, मगर उन पर अब तक न तो अमल हुआ और न ही कानून बन पाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close