टेनिस : फेनेस्टा ओपन नेशनल चैम्पियनशिप में जील, प्रेरणा की अच्छी शुरुआत
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| जील देसाई और प्रेरणा भांबरी ने सोमवार को फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जील ने महिला एकल वर्ग में दिल्ली की वंशिका चौधरी को हराया, वहीं प्रेरणा ने इसी वर्ग के पहले दौर में हरियाणा की नीरू रापरिया को मात दी।
महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जील ने वंशिका को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अपनी जीत के बाद जील ने कहा, यह मेरे पहले दौर का मैच था और वशिंका एक अच्छी खिलाड़ी हैं। मैंने मैच के अंत तक अपने खेल का स्तर बनाए रखा। स्कोर लाइन आसान लग रही थी और मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।
एक अन्य महिला एकल वर्ग के मैच में प्रेरणा ने नीरू को सीधे सेटों में 6-0,6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इसी वर्ग में एक अन्य मैच में तमिलनाडु की साई सामहिथा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निधी चिलुमुला को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
पुरुष एकल वर्ग में खेले गए मैचों में मध्य प्रदेश के अर्जुन खड़े ने कुनाल आनंद को पहले दौर में 6-3,6-1 से हराकर बाहर किया।
इसके अलावा, जयेश एस पुंगलिया ने भी पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी परमवीर एस बाजवा को 6-4, 6-4 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने भी पुरुष एकल वर्ग में अपने पहले दौर के मैच में पी.सी. विग्नेश को 6-1, 7-6 (3) से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।