लोकसभा चुनाव के बाद परिणय-सूत्र में बंधेंगे तेजस्वी
पटना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद परिणय-सूत्र में बंध जाएंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शादी के लिए हां कर दी है। बहुत दिनों से तेजस्वी की शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच तेजस्वी ने रविवार की शाम खुद इसकी घोषणा करते हुए यहां कहा, मैं शादी लोकसभा चुनाव के बाद ही करूंगा, नहीं तो हनीमून पर जाने का भी मौका नहीं मिलेगा।
इस घोषणा के बाद जब उनसे दुल्हन के विषय में पूछा गया तो उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा।
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को कहा कि तेजस्वी के लिए रिश्तों की कोई कमी नहीं है। शादी के ढेर सारे प्रस्ताव आ रहे हैं, जिस पर वे विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग रिश्ते में अच्छा परिवार ढूंढ़ते हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कई मौकों पर पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी कह चुकी हैं कि उन्हें सुंदर और सुशील बहू की तलाश है। उन्होंने कहा था, मुझे सुंदर, सुशील और संस्कारी बहू चाहिए।
तेजस्वी भी इससे पूर्व कई बार कह चुके हैं कि वे अपनी पिता और मां की मर्जी से विवाह करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की शादी राजद के नेता चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या से धूमधाम के साथ हुई थी। ऐसे में तेजस्वी की घोषणा के बाद अब उनके दुल्हन को लेकर कयास जगाए जा रहे हैं।