ओप्पो हैदराबाद में स्थापित करेगी पहला भारतीय आरएंडडी केंद्र
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन की स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो अपना पहला भारतीय शोध और विकास (आरएंडडी) केंद्र हैदराबाद में स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ओप्पो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने तसलीम आरिफ को भारतीय आरएंडडी का प्रमुख नियुक्त किया है।
ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स वोंग ने कहा, हमारा जोर हमारे नवोन्मेष और तकनीकी क्षमताओं के माध्यम से भारतीय ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव मुहैया कराने पर है। हैदराबाद में हमारे पहले आरएंडडी स्टोर के खुलने से इस दिशा में हम एक कदम और आगे बढ़ेंगे और भारतीय ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रमुख (आरएंडी) के रूप में आरिफ उस टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसका जोर भारतीय ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर के स्थानीयकरण के साथ ही डिवाइस की गुणवत्ता बढ़ाने पर होगा।
वोंग ने कहा, हम तसलीम को साथ लाकर उत्साहित हैं और हमारा मानना है कि उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हम एक मजबूत आरएंडी टीम का गठन कर पाएंगे, और यह केंद्र चीन से बाहर हमारा दूसरा सबसे बड़ा केंद्र होगा।