फिल्मों और अन्य शो से अलग है दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली : निर्माता
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| टेलीविजन शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली’ के सर्जक व निर्माता अनिरुद्ध पाठक ने कहा कि शहजादा सलीम और अनारकली पर आधारित उनका शो इससे पहले इन पर आईं फिल्मों और धारावाहिकों से अलग है। यह शो एक कनीज (मुलाजिम) के मल्लिका-ए-हिन्दुस्तान बनने की कहानी बताता है। इसकी कहानी कई बार पर्दे पर आ चुकी है कि बादशाह अकबर का बेटा सलीम, कनीज अनारकाली के प्यार में पिता से बगावत कर बैठता है।
अनिरुद्ध ने आईएएनएस को बताया, उनके (सलीम और अनारकली के) जुदा होने की यात्रा ही हमारी कहानी की मुख्य हिस्सा है क्योंकि कोई भी नहीं जानता कि तब क्या हुआ। हमारा शो इस बारे में है कि कैसे एक मुलाजिमा आगे चलकर मल्लिका-ए-हिन्दुस्तान बनती है।
यह कहानी कई फिल्मों में कई बार दिखाई जा चुकी है जिनमें से एक फिल्म दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत मुगल-ए-आजम भी है।
इस बारे में अनिरुद्ध ने कहा कि पहले के प्रोजेक्ट से उनका शो अलग है। उन्होंने कहा, हम सलीम और अनारकली के प्रेम कहानी पर आधारित एक नया शो लेकर लेकर आए हैं।
टेलीविजन शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली’ में शहीर शेख सलीम और अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया अनारकली के किरदार में हैं।