मोबाइल फोन पर सेल्फी लेने का है शौक, तो खरीद लाइए तीन कैमरे वाला Samsung Galaxy A7
Samsung ने अपना पहला तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A-7 भारत में लॉन्च किया है
अगर आपको फोन पर तस्वीरें खींचना पसंद है या फिर आप कई एंगल से सेल्फी लेने में माहिर हैं, तो आपके लिए सैमसंग कंपनी एक शानदार फोन लेकर आई है। इस फोन में एक नहीं बल्कि तीन-तीन कैमरे दिए गए हैं।
Samsung कंपनी ने हाल ही में अपना पहला तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A-7 भारत में लॉन्च किया है। यह फोन फिलहाल सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग सेंटर्स में भी उपलब्ध है।
29 सितंबर से सैमसंग गैलेक्सी A-7 की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है।सैमसंग सेंटर्स पर यह फोन 27 सितंबर और 28 सितंबर से मिलना शुरू हो चुका है। Samsung Galaxy A7 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में आ चुका है।फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है।
इस फोन की भारत में कीमत 23,990 रुपए रखी गई है। फोन में चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके प्रीमियम मोडल की कीमत 28,990 रुपए है। हैंडसेट नीले, काले और स्ट्राइकिंग ब्लू रंग में लांच किया गया है।
ऑनलाइन खरीद करने में इस फोन में कंपनी ऑफर भी दे रही है। इस फोन में कंपनी एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपए का कैशबैक दे रही है।