IANS

अमेरिका, कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते को लेकर सहमति

वाशिंगटन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका और कनाडा के बीच उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) पर आखिरी मिनट पर सहमति बनी। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते को बनाए रखने के लिए सप्ताहांत में हुई बैठकों के बाद रविवार रात को इस पर सहमति बनी। यह समझौता अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको तीनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है।

हालांकि, ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि ट्रंप और ट्रूडो के बीच मनमुटाव बढ़ने से इस समझौते पर खतरे की तलवार लटक रही थी।

टड्रो ने समझौते पर अधिकारियों को ब्रीफ करने के लिए ओटावा में रात 10 बजे कैबिनेट की एक बैठक की । ट्रंप के दामाद और उनके करीबी सलाहकार जेयर्ड कुश्नर और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट ई. लाइटाइजर ने अंतिम विवरण पर चर्चा की।

मेक्सिको के विदेश व्यापार के अंडर सेक्रेटरी जुआन कार्लोस बेकर द्वारा मध्यरात्रि से पहले मेक्सिको सीनेट में समझौते के सारांश को पेश करने की उम्मीद थी।

यह समझौता एक तरह से ट्रंप की जीत है, जो कई सालों से नाफ्टा का उपहास करते रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close