Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
एक अक्टूबर से बदल जाएगा स्कूलों का टाइम, शीतकालीन समय सारणी लागू
उत्तराखंड शिक्षा सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख ने दिए आदेश
एक अक्टूबर से उत्तराखंड के सभी विद्यालय शीतकालीन समय सारिणी के हिसाब से खुलेंगे। स्कूलों के समय में यह बदलाव रूड़की ज़िले में हुआ है।
इससे पहले 15 सितंबर को शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की थी कि जिले की भौगोलिक स्थिति में शीतकालीन वातावरण जैसा कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इसलिए स्कूलों का समय कुछ और दिनों तक ग्रीष्मकालीन रखा जाए।
उत्तराखंड शिक्षा सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख ने अपना बयान जारी करते हुए यह कहा है कि पूरे प्रदेश में एक सितंबर से स्कूलों में समय शीतकालीन समय सारणी के अनुसार परिवर्तित किया जाता है। इस बार विभाग ने प्रदेश में भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों को 15 दिन की अतिरिक्त छूट दे दी थी। इससे पहले प्रदेश में 15 सितंबर तक ग्रीष्मकालीन समय सारणी के अनुसार स्कूल खुलते थे।