जल्दी करें- GATE 2019 में आवेदन की अंतिम तारीख आज, ये अथ्यार्थी भर सकते हैं फॉर्म
GATE 2019 में आवेदन करने के लिए आफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाए
नई दिल्ली। GATE 2019 में आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है। जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सके हैं वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in. पर जा कर आवेदन कर लें। आपको बता दें, पहले गेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दिया था।
How to Apply-
पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर लॉगइन करें।
नए यूजर हैं तो, ईमेल ID और मोबाइल नंबर डाल कर आवेदन करें।
आवेदन के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
GATE 2019 के एप्लिकेशन फॉर्म को भरें।
नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके फीस ऑनलाइन भरें।
अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट निकल लें।
Application Fees-
General Category- 1500 रुपये
Male candidate- 750 रुपये
SC/ST/PH- 750 रुपये
These candidate will apply-
IIT Institute से इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, टेक्नोलॉजी, साइंस मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार GATE-2019 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Important Dates-
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 4 जनवरी 2019
परीक्षा की तारीख- 2, 3, 8, 9, 10 फरवरी 2019
परीक्षा की तारीख- 16 मार्च 2019
Examination Shift-
गेट की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे है। वहीं, दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।