आईबीएस पुणे के डायरेक्टर ने लखनऊ में आयोजित किया प्रिंसिपल मीट प्रोग्राम
लखनऊ। लखनऊ आईबीएस बिजनेस स्कूल ने 30 सितम्बर 2018 को होटल इंडिया अवध में प्रिंसिपल मीट प्रोग्राम का आयोजन किया। आईबीएस भारत के उच्चतम बिजनस स्कूल में से है।
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल 1995 से स्थापित है जिसके नौ कैम्पस भारत के विभिन्न शहरों हैदराबाद मुंबई, गुरुग्राम, बैंगलोर, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, देहरादून और जयपुर में हैं। यहां से अभी तक 43 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी अपनी प्रबंधन की पढाई पूरी कर देश और विदेश के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं।
आईबीएस पुणे के डायरेक्टर डॉक्टर जीएस नरसिंग राव ने एक दिवसीय प्रिंसिपल मीट ‘इफेक्टिव लर्निंग थ्रू फेसिलेशन: रोल ऑफ़ एकेडेमिक लीडर्स’ विषय पर आयोजित किया। डॉक्टर जीएस नरसिंग राव ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों व विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर से उपरोक्त विषय पर चर्चा की जिसमें सभी प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने अपने अनुभवों को भी शेयर किया। आईबीएस के रीजनल मैनेजर तनुज जेटली भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
डॉक्टर जीएस नरसिंग राव आईबीस पुणे में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्राप्त की है। उन्होंने परास्नातक (पीजीडीएम) की डिग्री आईआईएम अहमदाबाद से प्राप्त की है।
15 विभिन्न संस्थानों के डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तनुज जेटली आईबीएस रीजनल मैनेजर ने कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रिंसिपल और डायरेक्टर्स को धन्यवाद दिया।