जल्दी करें, SSC ने बढ़ाई Phase VI के पदों पर आवेदन की तारीख
कर्मचारी चयन आयोग ने Phase VI के पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ा कर 5 अक्टूबर की
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में जो उम्मीदवार Phase VI के पदों पर आवेदन करना चाहते थे और अंतिम तारीख निकल जाने की वजह से आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए खुशखबरी है। SSC ने इसकी तारीख बढ़ा कर 5 अक्टूबर कर दी है। इसी के साथ उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन 5 बजे से पहले करना होगा। आपको बता दें कि एसएससी 130 श्रेणियों के तहत विभिन्न विभागों/संगठनों में 1136 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, परीक्षा कम्पूटर बेस्ड होनी है। पदों पर अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.online पर जाएं।
SSC Exam Pattern-
1. परीक्षा में 100 सवाल होंगे।
2. परीक्षा 200 अंकों की होगी।
3. लिखित परीक्षा 200 नंबर के 100 प्रश्न।
4. 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 25 प्रश्न क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और शेष 25 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज के होंगे।