अल्मोड़ा : हिमाचल सीएम के साथ रावत ने की कोसी नदी के जलस्तर पर चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की कोसी नदी के जलस्तर पर चर्चा
उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के आपसी मुद्दों पर वार्ता की। दोनो राज्यों के सीएम ने यहां प्राथमिक विद्यालय सूपाकोट में कोसी नदी को पुनर्जीवित करने को लेकर चल रही योजना की समीक्षा की। इतना ही नहीं दोनों राज्यों से सीएम ने एक साथ अल्मोड़ा जिले का दौरा भी किया।
इस दौरे के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। सीएम ने कहा कि कोसी नदी के जल संरक्षण को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य से नदी का जलस्तर जरूर बढ़ेगा। साथ ही सीएम ने पुनर्जीविकरण को लेकर चल रही योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
सीएम ने कहा कि लगाए गए पौधों का जीवन सुरक्षित और स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि यहां काम वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. पौधों के साथ साथ चेक डैम बनाए जा रहे हैं और साथ ही घास का रोपण भी किया जा रहा है। कटाव को रोकने के साथ साथ घास पानी को भी रोकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से इसकी लगातार देखरेख करते रहने को कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे भी यहां कोसी नदी को पुनर्जीवित करने के काम को देखकर खुश हैं। एक ही घंटे में डेढ़ लाख से अधिक पौधों के रोपण किये जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। हिमाचल के सीएम ने आगे कहा कि हम पड़ोसी राज्य हैं और हमारी भौगोलिक परिस्थितियां भी एक जैसी हैं। सीएम डॉ. रावत ने यहां बहुत अच्छा काम किया है।
बता दें कि कोसी नदी में 16 जुलाई को एक घंटे के भीतर डेढ़ लाख से अधिक पेड़ों का रोपण किया गया था। इसकी समीक्षा सीएम ने स्वयं कोसी नदी में पहुंचकर की थी।