ईएसएएफ स्मॉल बैंक ने दिल्ली में नई शाखा खोली
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| आजादी के बाद बैंकिंग लाइसेंस हासिल करनेवाली केरल के पहले बैंक, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दिल्ली में अपने परिचालन का विस्तार किया है और अपनी चौथी शाखा यहां लाजपतनगर इलाके में खोली है। करोल बाग, पश्चिम विहार और रोहिणी में बैंक की शाखाएं पहले से मौजूद हैं। बैंक ने शनिवार को एक बयान में बताया कि ईएसएएफ की वर्तमान में देश के 11 राज्यों में 422 बैंकिंग आउटलेट हैं और बैंक ने इनकी संख्या में बढ़ोतरी की योजना बनाई है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में 6,000 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
बयान के अनुसार, ईएसएएफ बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड, सेफ डिपॉजिट लॉकर, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी व अन्य आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है।
बयान में कहा गया कि बैंक ने भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) से भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) को खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली गई है। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा डोरस्टेप डिलिवरी सर्विसेज, शाखाओं में स्काइप सुविधा और हरुद्या डिपॉजित स्कीम जैसी एक्सक्लूसिव सेवाएं प्रदान की जाती है।