उत्तराखंड में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त
देहरादून, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में युद्ध अभ्यास की श्रंखला के तहत एक पखवाड़े तक चला 14वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास खत्म हो गया है। यह जानकारी भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने दी। इस दौरान संयुक्त ब्रिगेट मुख्यालयों के तहत प्रत्येक की पैदल सेना के 350 जवानों की बटालियन ने अभ्यास किया।
प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य अभ्यास का समापन शनिवार को हुआ जिसमें अमेरिकी सेना के 23वें रेजीमेंट की फर्स्ट बटालियन ने चौबटिया में हिस्सा लिया।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, कुछ साल से दोनों देशों ने संयुक्त अभ्यास के क्षेत्र में प्रगति लाने का फैसला लिया है।
दोनों देशों की सेनाओं के कमांडर और अधिकारियों ने उपयुक्त सैन्य कार्रवाई के आदेशों के लिए खुफिया सूचना प्राप्त करने और उसका मिलान करने के लिए समन्वयन बनाने की दिशा में काम किया।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों तरफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतिम अभ्यास की समीक्षा की।