पेप्सिको दिल्ली में लगाएगी पीईटी बोतल रिसाइकिल संयंत्र
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| पेप्सिको इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने दिल्ली में इस्तेमाल किए गए पीईटी प्लास्टिक बोतलों के रिसाइकिल की एक फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बनाई है, ताकि पर्यावरण पर उसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सके।
पेप्सिको ने एक बयान में कहा, कंपनी ने दिल्ली में इस्तेमाल की जा चुकी पीईटी प्लास्टिक बोतलों के संग्रहण और रिसाइकिलिंग के लिए अवसंरचना की स्थापना के लिए जेम एनवाइरो मैनेजमेंट के साथ भागीदारी की है।
फूड एंड बेवरेज कंपनी ने कहा कि उसकी योजना राष्ट्रीय राजधानी में जितने उत्पादों की वह बिक्री करती है, उतने बोतलों को इकट्ठा कर उसका रिसाइकलिंग करने की है।
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद अलशेख ने कहा, फूड और बेवरेज उद्योग का जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता होने के नाते हम पर्यावरण अपने पैकेजिंग के प्रभाव को घटाने त्था प्लास्टिक कचरे के रिसाइकलिंग में वृद्धि के लिए काम करते रहेंगे।
पेप्सिको पर्पज 2025 गोल पर काम कर रही है, जिसके तहत वह प्लास्टिक बोतलों का रिसाइकलिंग को बढ़ावा देगी। कंपनी अपने प्रसिद्ध स्नैक्स लेज और कुरकुरे की 100 फीसदी कंपोस्टेबल, पौधा-आधारित पैकेजिंग की योजना बनाई है।