डॉ. भसीन बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने
नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)| बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यहां शनिवार को अपने 20वें जनरल कौंसिल की बैठक में डॉ. ललित भसीन को अपना अध्यक्ष चुना। डॉ. भसीन को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. भसीन इसके अलावा सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स के अध्यक्ष, चार्टड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स के चेयरमैन और इंडिया लॉ फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 56 वर्ष तक कानून की प्रैक्टिस की है।
चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद, भसीन ने कहा, बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया का दोबारा अध्यक्ष चुना जाना सम्मान की बात है। मैं कार्यालय के अन्य अधिकारी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और एसोसिएशन की तरक्की के लिए पूरा प्रयास करूंगा। एसोसिएशन हमेशा नए विचारों को आगे लाने में, पूछताछ की संस्कृति को बढ़ावा देने में, इस क्षेत्र से संबंधित बड़े मुद्दों के बारे में बहस व चर्चा करने में आगे रहा है।
इसके अलावा एसोसिएशन के कई उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष भी चुने गए।