IANS

दिल्ली : स्वास्थ्य शिक्षा में योगदान के लिए 50 शिक्षक पुरस्कृत

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)| विश्व हृदय दिवस के मौके पर आयोजित एचसीएफआई टीचर्स अवार्डस कार्यक्रम में स्कूल स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा में विशेष योगदान देने के लिए दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 40 प्रधानाध्यापकों और 10 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हार्टकेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, औपचारिक शिक्षा प्रदान करने का केंद्र होने के अलावा स्कूल बच्चे के समग्र विकास को भी प्रभावित करता है। इसलिए इस दौरान पैदा होने वाली स्वस्थ आदतें बच्चों के जीवनभर बनी रहती हैं। बच्चे स्वाभाविक रूप से जिज्ञासु और उत्सुक शिक्षार्थी होते हैं। एक शिक्षक के रूप में, शिक्षक और प्रधानाचार्य कच्ची उम्र में इन बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य के बीज बोने में मदद कर सकते हैं और छात्रों को इस ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

पुरस्कार विजेताओं में मयूर विहार स्थित एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया लूथरा, रोहिणी स्थित वीएसपीके इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नीलू गोस्वामी, सुब्रतो पार्क स्थित वायुसेना स्कूल की शिक्षिका देबोलिना मुखर्जी, सारिका अरोड़ा व अन्य शिक्षक शामिल हैं।

पुरस्कृत शिक्षिका सारिका अरोड़ा ने कहा, मैं यह पुरस्कार प्राप्त करके बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह शिक्षकों के लिए न सिर्फ एक प्रोत्साहन है, बल्कि इससे बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले एजेंट की भूमिका भी पुख्ता होती है।

समारोह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पद्मश्री विजेता डॉ. के.के. अग्रवाल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह और अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close