IANS

वाणिज्यदूतावास बंद करने का अमेरिका का फैसला खेदजनक : इराक

बगदाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| इराक के विदेश मंत्रालय ने बसरा शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्यदूतावास बंद कर अमेरिकी राजनयिकों को वापस बुलाने और अमेरिकी नागरिकों को देश की यात्रा करने के खिलाफ परामर्श जारी करने के वाशिंगटन के फैसले पर खेद जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इराकी सरकार ने पुष्टि की है कि वह अपने क्षेत्र पर विदेशी राजनयिक मिशन की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया है, उनकी सुरक्षा इराक की सुरक्षा का एक हिस्सा और एक वैध व नैतिक दायित्व है।

अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा बसरा में अपने वाणिज्यदूतावास को बंद करने के फैसले के एक दिन बाद मंत्रालय का यह बयान आया है। बसरा बगदाद से 550 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। अमेरिका ने क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा पैदा करने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा, इराक में पिछले कुछ सप्ताहों से हमारे कर्मियों और केंद्रों को ईरान सरकार, इस्लामी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स, कुद्स फोर्स और कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी के नियंत्रण वाली मिलीशिया से खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने कहा, इराक में हमारे कर्मियों और केंद्रों पर हमले के बढ़ते खतरों को देखते हुए मैंने इराक में राजनयिकों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close