आयशर मोटर्स में श्रमिकों की हड़ताल जारी
चेन्नई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| आयशर मोटर्स ने अपने श्रमिकों के साथ दो दिन पहले एक समझौता किया, लेकिन उसके बाद यहां ऑरगाडम के नजदीक कंपनी के संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल जारी है, क्योंकि श्रमिक संघ ने कंपनी द्वारा लागू की गई नई शर्तो का विरोध किया है। आयशर मोटर्स के श्रमिकों की हड़ताल 24 सितंबर को शुरू हुई थी, जिसे तीन दिन बाद प्रबंधन से समझौता हो जाने के बाद वापस ले लिया गया था।
रॉयल एनफील्ड एम्प्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष आर. संपत ने आईएएनएस को बताया, प्रबंधन ने 28 सितंबर को भेजे नोटिस में श्रमिकों से कहा था कि संयंत्र का परिचालन दोबारा शुरू होने की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रबंधन ने यह भी कहा कि श्रमिकों को लिखकर यह सहमति देनी होगी कि हड़ताल के दिनों का वेतन कंपनी द्वारा काट लिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह शर्त अस्वीकार्य है। इसके बाद ऑरगाडम संयंत्र के करीब 3,000 कर्मचारी, जिसमें स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मचारी और नौसिखुआ कर्मचारी समेत सभी कर्मचारी शामिल हैं, ड्यूटी पर नहीं गए।
संपत ने कहा, हमने प्रबंधन को बता दिया है कि श्रमिक किसी प्रकार की अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।