चिटफंड घोटाले में निर्मल इंफ्रा का अधिकारी गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में एक चिटफंड घोटाले में कथित रूप से निवेशकों को ठगने के लिए निर्मल इंफ्रा के कार्यकारी निदेशक निरंजन सक्सेना को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। सूत्र ने कहा कि सीबीआई ने सक्सेना को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया और उसे शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया।
आरोपी को भुवनेश्वर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और यहां झरपड़ा जेल भेज दिया गया।
सक्सेना और उसकी कंपनी पर निवेशकों से 433 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। उसने निवेशकों को बड़ी राशि देने का वादा किया था।
सीबीआई ने चिटफंड कंपनी के सीएमडी आशीष चौहान और महाप्रबंधक अभिषेक चौहान को इस साल सात मार्च को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया था।
निर्मल इंफ्रा ने कथित रूप से ओडिशा और अन्य राज्यों के निवेशकों का लाखों रुपये ठगा है।
भोपाल की निजी कंपनी ने कथित रूप से दावा किया था कि वह रियल एस्टेट, कपड़ा बनाने, मिनरल वाटर, टिकाऊ वस्तुओं, होटल और रेस्तरां में व्यापार करती है।