IANS

मप्र में प्रोफेसर के अपमान पर राहुल का एबीवीपी पर हमला

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में एक वरिष्ठ प्रोफेसर का अपमान करने के लिए दक्षिणपंथी छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की आलोचना की। गांधी ने ट्वीट किया, मंदसौर में सत्तारूढ़ दल के छात्र नेताओं द्वारा एक शिक्षक का अपमान किया गया। एक प्रोफेसर उन्हें धमका रहे छात्रों के पैर छू रहे हैं। ऐसे देश में जहां शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहां कैसे संस्कारों का पालन हो रहा है। यह कैसा बर्ताव है।

खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित छात्र संगठन, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर के एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर को उस वक्त राष्ट्र विरोधी करार दिया, जब शिक्षक ने छात्रों को उनकी कक्षा के बाहर नारे लगाने से मना किया।

गुरुवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ता पैर छूने के बाद भाग रहे निराश प्रोफेसर को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close