Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

SAARC बैठक में बेइज्जती के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज पर किया हमला

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दक्षेस सम्मेलन में कूटनीतिक अनादर का जवाब निजी हमले से दिया है। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ गैर पेशेवर टिप्पणी की है।

कुरैशी ने हंसते हुए कहा, ” मैंने जब विदेश मंत्री को देखा तो मैं काफी चिंतित हो गया, जब मैं अपने कमरे में था, उन्होंने मुझे काफी अचंभित होकर देखा। वह बहुत चिंतित दिख रही थी। मैं चाहता था कि हम एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराएं।”

इसके एक दिन पहले जब सुषमा स्वराज दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के मंत्रियों की बैठक में उनसे किसी भी तरह का संवाद स्थापित किए बैगर वहां से निकल गईं थी। उन्होंने इस दौरान कुरैशी का भाषण भी नहीं सुना था।

 

वहां उपस्थित अधिकांश लोगों ने उनके ठहाके में उनका साथ नहीं दिया, जिसमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी मूल के लोग शामिल थे।

कुरैशी ने कहा,” मैं उनपर जबरदस्त दबाव देख सकता था और वह जब गईं, वह मीडिया से बात भी नहीं करना चाह रहीं थी। मुझे कोई समस्या नहीं है। लेकिन मैं दबाव देख सकता था, लेकिन मैं उनपर राजनीतिक दबाव देख सकता था, राजनीति, और कुछ नहीं, राजनीति, घरेलू राजनीति।”

समा टीवी के अनुसार, दक्षेस बैठक के बाद कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा था कि हो सकता है वह बीमार हों।

हालांकि सुषमा का इस हफ्ते काफी व्यस्त कार्यक्रम है। उनका जापान के विदेश मंत्री तारो कानो और सीरिया के उपप्रधानमंत्री वालिद अल मुअल्लम से मुलाकात का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

(इनपुट- IANS/एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क) 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close