ट्रंप ने कैवनॉग की एफबीआई जांच को मंजूरी दी
वाशिंगटन, 29 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नामित जज ब्रेट कैवनॉग के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की एफबीआई जांच के लिए सीनेट न्यायिक समिति के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
ट्रंप ने जारी बयान में कहा, मैंने एफबीआई को जज कैवनॉग मामले की जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। जैसा कि सीनेट ने आग्रह किया था कि यह जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी होनी चाहिए।
सीनेट की न्यायिक समिति द्वारा कैवनॉग पर लगे आरोपों की एफबीआई जांच पर जोर दिए जोन के बाद ट्रंप का यह फैसला आया है।
इससे पहले सीनेट की न्यायिक समिति ने सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए ट्रंप द्वार नामित कैवनॉग की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। समिति ने कैवनॉग के समर्थन में 11019 के अंतर से मुहर लगाई।
अब कैवनॉग की नियुक्ति पर समूची सीनेट में मतदान होगा, जिसे जांच की वजह से एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
गौरतलब है कि क्रिस्टिन ब्लेसी फोर्ड नाम की महिला ने कैवनॉग पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने किशोरावस्था के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया था।