एयर इंडिया के इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए कितनी होगी सैलरी
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने जूनियर एनालिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती जूनियर एनालिस्ट के पदों पर होनी है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन करके अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी जरूर देखें।
No. of Post-
भर्ती कुल 6 पदों पर होनी है।
Qualification-
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। साथ ही 1 साल का अनुभव रिजर्वेशन, टिकटिंग, प्राइसिंग और इन्वेंट्री कंट्रोल में होना चाहिए।
Age Limit-
जनरल कैटेरी के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33 साल और SC/ST उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Application Fees-
एयर इंडिया लिमिटेड, दिल्ली के फेवर में 1000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। वहीं, SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.airindia.in जाएं।
चयनित उम्मीदवारों को 25,200 रुपये प्रति माह (CTC) सैलरी दी जाएगी, जिसमें पीएफ शामिल होगा। उम्मीदवारों को पीएफ की सेवा एक साल के बाद शुरू होगी।
Job Location
नई दिल्ली
How to Apply-
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू 4 अक्टूबर है, समय सुबह 10 से 12 है।
Address-
ऑफिस ऑफ जनरल मैनेजर (पर्सनल), एयर इंडिया लिमिटेडस, नॉर्थन रीजन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, पालम एयरपोर्ट पोस्ट ऑफिस के सामने, IGIA, टर्मिनल-1, नई दिल्ली- 110037