अपने घरेलू मैदान को अभेद्य किला बनाने की इच्छा : एटीके कोच
कोलकाता, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो बार की विजेता लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम एटीके के मुख्य कोच स्टीव कोपेल ने शुक्रवार को कहा है कि वह अपने घरेलू मैदान को अभेद्य किला बनाना चाहते हैं। एटीके ने पिछले सीजन का अंत नौवें स्थान के साथ किया था।
इस बार वह सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को दो बार फाइनल में जगह बनाने वाली टीम केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी।
कोपेल पिछले सीजन जमशेदपुर एफसी के कोच थे। उन्होंने कहा कि वह सीजन की शुरुआत में मिले मुकाबलों से खुश हैं।
मैच की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन में कोपेल ने कहा, मैं इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता। केरला और नार्थईस्ट युनाइटेड के लिए पूरा सम्मान लेकिन हम अपने घरेलू मैदान को अभेद्य किला बनाना चाहते हैं।
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व विंगर ने हालांकि माना कि आईएसएल में घरेलू मैदान का फायदा कम ही मिलता है।
उन्होंने कहा, बीते वर्षो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि घरेलू मैदान पर खेलना ज्यादा फायदे की बात नहीं रही है।
कोलकाता की टीम का अहम हिस्सा नाइजीरिया के कालू ऊचे अभी तक कोलकाता नहीं पहुंचे हैं। कोपेल ने कहा कि वह किसी भी वक्त कोलकाता आ सकते हैं।
उन्होंने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि कालू किसी भी वक्त यहां पहुंच सकते हैं। हम जितना हो सके, उतनी मजबूत टीम बनना चाहते हैं। घरेलू टीम होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विपक्षी टीम को मैच न जीतने दें।