IANS
श्रीनगर : जामिया मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज की इजाजत नहीं
श्रीनगर, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रशासन ने शुक्रवार को यहां ऐतिहासिक जामिया मस्जिद इलाके में निषेधाज्ञा लागूकर जुमे की नमाज की इजाजत नहीं दी। मीरवाइज उमर फारूक, जो मस्जिद में हर सप्ताह अपना धार्मिक प्रवचन देते हैं, उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है।
कश्मीर घाटी में अलगावादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर, अधिकारियों ने जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को निवारक हिरासत (प्रीवेंटिव कस्टडी) में रखा है।
यह बंद श्रीनगर के कमरवाड़ी इलाके में गुरुवार को एक नागरिक की हत्या के विरोध में बुलाया गया था। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेरेबंदी के दौरान गोलीबारी में नागरिक की मौत हो गई थी।
श्रीनगर शहर और कश्मीर घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में सभी दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।