सरां महासभा में गैर-संक्रामक रोगों पर घोषणा-पत्र को मंजूरी
संयुक्त राष्ट्र, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) से निपटने के लिए त्वरित प्रयासों को समन्वित करने के एक राजनीतिक घोषणा-पत्र को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महासभा की एनसीडी नियंत्रण व रोकथाम पर तीसरी उच्चस्तरीय बैठक के इस घोषणा-पत्र का शीर्षक है – ‘काम करने का वक्त : मौजूदा और भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एनसीडी से निपटने की अपनी प्रतिक्रिया में तेजी लाना’।
संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास 2030 के एजेंडे के तहत 2030 तक एनसीडी से होने वाली असमय मृत्युदर को एक-तिहाई घटाने की प्रतिबद्धता शामिल है।
कुछ देशों द्वारा चार प्रमुख एनसीडी -हृदय, मधुमेह, कैंसर, पुराने श्वसन- को नियंत्रित करने में हासिल की गई प्रगति को स्वीकारते हुए घोषणा-पत्र में कहा गया है कि बचनबद्धताओं को पूरा करने के लिए की गई कार्रवाई नाकाफी है।
घोषणापत्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से अनुरोध किया गया है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य प्रासंगिक पक्षों के सहयोग से महासभा को 2024 के अंत तक घोषणा-पत्र के कार्यान्वयन में हासिल की गई प्रगति पर एक रपट प्रस्तुत करें।
इस पहल को महत्वाकांक्षी और संतुलित बताते हुए यूएनजीए की अध्यक्ष मारिया फर्नांड एस्पिनोसा गार्सेस ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि 2018 में 30 और 70 साल की उम्र के बीच बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है।