तकनीकीराष्ट्रीय

आइडिया के 33GB डेटा प्लान ने उड़ाए JIO और Airtel को होश, यूजर्स को मिला फायदा!

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब आइडिया ने लाॉच किया 149 का रिचार्ज प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब आइडिया भी फॉर्म में नजर आ रही है। आइडिया ने अपना नया रिचार्ज लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 33GB डेटा देने का प्रावधन है। इसके अलांवा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इससे यूजर्स रोजाना करीब 250 कॉ़ल कर सकेंगे यानि एक सप्ताह में 1000 कॉल का लुफ्त उठा पाएंगे। इसी के साथ रोज 100 SMS सर्विस भी मिलेगी।
आइडिया यह स्कीम रिलायंस जियो और एयरटेल की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। लेकिन इस स्कीम में एक शर्त है कि यूजर 100 यूनिक नंबर्स पर ही कॉल कर सकेंगे, जिसकी वैधता 28 दिन है। यह प्लान मात्र 149 रुपए का है। फिलहाल इस प्लान का लाभ सिर्फ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग ही उठा पाएंगे।

अगर एयरटेल की बात करें तो इसके 149 रुपए के प्लान में रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं रोजाना 100SMS भी मिल रहे हैं। मतलब इस प्लान में कुल 28GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है। इसमें भी कॉलिंग की कोई लिमिट नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close