IANS

मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर जोधपुर में सैनिकों के बीच पहुंचे

जोधपुर, 28 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यहां संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भाग लिया। जोधपुर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यहां संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भाग लिया। जोधपुर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उन्होंने कोणार्क युद्ध स्मारक का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।

वह सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर शहर के सैन्य स्टेशन पर एक सैन्य प्रदर्शनी ‘पराक्रम पर्व’ का भी उद्घाटन करेंगे।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक (28-29 सितंबर, 2016 की मध्यरात्रि को) अंजाम दिया था।

सरकार ने हमलों को ‘पराक्रम पर्व’ के रूप में मनाने का फैसला किया है जो वर्षगांठ पर सशस्त्रबलों के बहादुरी और बलिदान की याद दिलाता है।

तीन दिवसीय (शुक्रवार से रविवार तक) मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में इंडिया गेट के लॉन में आयोजित किया जाएगा और देशभर के 51 शहरों में 53 स्थानों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close