Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO : दुनिया के इस महंगे जूते ने मार्केट में मचा रखी है तबाही, कीमत जान रह जाएंगे दंग

17 मिलियन डॉलर से बने इस जूते को पटियाला बुर्ज अल अरब होटल में सुरक्षित रखा गया है

दुबई। जूते खरीदना या जूतों की सेल लगना कोई बड़ी बाद नहीं है, लेकिन दुबई में लगी जूतों की सेल चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सेल में एक ऐसा जूता शामिल है, जिसकी बनावट और कीमत ने सभी को अचंभित कर रखा है। कहा जा रहा है कि इस जूते में सोने, रेशम और हीरे जड़े हुए हैं।
VIDEO: इस कंपनी ने बनाए दुनिया के सबसे महंगे जूते, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें कि ऐसी खासियत वाले इस जूते की कीमत 17 मिलियन डॉलर यानी 1,23,36,05,000 है। यह जूता लेदर से बना हुआ है, साथ ही इस पर लेदर की प्लेटिंग की गई है और इसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं। हीरों की कीमत 15 कैरेट बताई जा रही है। इस जूते को पलटियाल बुर्ज अल अरब होटल में सुरक्षित रखा गया है, लेकिन सवाल ये है कि इस महंगे जूते को खरीदेगा कौन?

View this post on Instagram

Diamonds, gold. The Passion Diamond Shoes.

A post shared by JADA DUBAI (@jadadubai) on

इस पर पैशन ज्वैलर्स के चीफ एग्जक्यूटिव हिमानी करमचंदानी ने बताया कि दुबई शहर अरबपतियों का शहर माना जाता है। यही इस जूते के बहुत खरीददार मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे से वो लाल मणि और नीलमणि से जड़े जूते भी बनाएंगे। साथ ही इस जूते को बनाने का आइडिया देने वाले अपने पार्टनर मारिया-मजारी का भी जिक्र किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close