IANS

मणिपुर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित

इंफाल, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| मणिपुर विश्वविद्यालय में 20 सितम्बर को पड़े पुलिस छापे के खिलाफ छह छात्र संगठनों की हड़ताल के कारण गुरुवार को राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

20 सितम्बर को पड़े छापे के दौरान 80 छात्रों और छह प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया था।

इन सभी पर प्रभारी कुलपति के. योगिंद्रो को तीन घंटे तक कमरे में बंद करने और जबरन इस्तीफे पर उनके हस्ताक्षर लेने के आरोप लगाए गए।

मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय के हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने छात्रों से हड़ताल वापस लेने की अपील की। हालांकि, इस पर छात्रों की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सामान्य हड़ताल के नकारात्मक प्रभावों को बताने वाले पर्चे बांटे।

घाटी के जिलों में सभी बाजार बंद रहे। कुछ इलाकों में पुलिस ने दुकान के मालिकों पर दुकान खोलने के लिए दबाव डाला। जिलों में स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close