वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ से पहले विराट की बढ़ी मुश्किलें, पास करनी होगी ये कठिन परीक्षा
भारत और वेस्टइंडीज़ टेस्ट से पहले विराट, अश्विन और जडेजा को गुजरना होगा फिटनेस टेस्ट से
नई दिल्ली। एशिया कप में नहीं खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए नियमानुसार किसी भी सीरीज़ से पहले टीम चयन के लिए खिलाड़ियों को पहले फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य है।
फिटनेस समस्या के चलते रविचंद्रन अश्विन दौरे से बाहर हुए विराट अपने फिटने को लेकर काफी परेशान लग रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले भी उन्हें यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ा था। वहीं कुछ खिलाड़ियों को फेल होकर बाहर होना पड़ा था। इंग्लैंड़ से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट ने अपनी पीठ में दर्द की बात कही थी। आपको बता दें कि किसी भी खिलाड़ी को टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.1 अंक लाना अनिवार्य होता है।
सिर्फ विराट ही नहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी फिटनस टेस्ट देना होगा। 4 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले ही कप्तान सहित इन खिलाड़ियों को फिट होना होगा।