IANS

कश्मीर में 2 जगहों पर मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

श्रीनगर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम और अनंतनाग जिलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर मारा गया और एक जवान शहीद हुआ, जबकि बडगाम में मुठभेड़ जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पंजान गांव में एक मस्जिद के अंदर दो आतंकवादी हैं।

अधिकारी ने कहा, मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि मस्जिद को कोई नुकसान न हो।

इस मुठभेड़ में घायल एक जवान को अस्पताल भेज दिया गया है।

पंजान गांव में प्रदर्शन कर रहे नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच भी संघर्ष की सूचना है।

पहली मुठभेड़ में, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में दोरू क्षेत्र के गैसीगुंड गांव में एक जवान शहीद हुआ और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर आसिफ मलिक उर्फ अबू उकाशा मारा गया।

आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया।

इस बीच, श्रीनगर के नूरबाग में सुरक्षाबलों के तलाशी और खोज अभियान के दौरान गोलीबारी में गुरुवार को मारे गए नागरिक की पहचान सलीम मलिक के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बनिहाल और बारामूला शहरों में रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं और दक्षिण कश्मीर व श्रीनगर में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close