IANS

बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन बाधित

बेंगलुरु, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कई इलाकों में जलभराव से सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में शहर में 6.6 सेंटीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर की कई मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है।

बुधवार रात को हुई भारी बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कुछ इलाकों में दो फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे भारी जाम लग रहा है।

शहर के दक्षिणी उपनगरों में रविवार से तेज बारिश हो रही है।

मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने नगर निगम अधिकारियों को किसी भी दुर्घटना को लेकर हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

कुमारस्वामी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, बारिश और हवाएं अगले दो दिनों में और तेज होंगी। इसलिए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा।

अधिकारी घरों से पानी को पंप के जरिए बाहर निकाल रहे हैं।

नगर निकाय हेल्पलाइन के एक अधिकारी ने कहा, हमें परेशानी में फंसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जो अपने घरों में घुसे बारिश के पानी की शिकायत कर रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, बेंगलुरु और आस-पास के जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close