एंटीगुआ का मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में मदद का आश्वासन
संयुक्त राष्ट्र, 27 सितंबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि एंटीगुआ और बारबुडा ने भारत को आश्वासन दिया कि जैसे ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी वह भगोड़े आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण कर देगा।
एंटिगुआ के विदेश मंत्री चेत ग्रीन ने यह आश्वासन दिया। उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।
ग्रीन ने सुषमा को बताया कि प्रधानमंत्री गैस्टन अल्फोंसो ब्राउन और सरकार भारत सरकार की चोकसी के प्रत्यर्पण के आग्रह को पूरा करने में प्रतिबद्ध है।
रवीश कुमार के मुताबिक, सुषमा ने उनसे पूछा कि चोकसी को कब तक प्रत्यर्पित किया जाएगा, इस पर ग्रीन ने कहा कि कुछ आंतरिक कानूनी और अदालती प्रक्रियाएं हैं, जिन्हें पूरा किया जाना है। इनके पूरा होते ही जल्द से जल्द एंटीगुआ चोकसी को प्रत्यर्पित कर देगा।
पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में चोकसी वांछित (वांटेड) है। कथित तौर पर चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है।